इंद्रजीत असवाल/पौड़ी गढ़वाल
कोटद्वार :
विकासखंड दुगड्डा के अंतर्गत 15 मार्च को ग्रामीणों ने जुआ रोड पर खो नदी में मोटर पुल निर्माण के लिए दुगड्डा पीडब्ल्यूडी ऑफिस का घेराव किया| जहां अधिशासी अभियंता द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि,उपयुक्त पुल का निर्माण 1 माह के भीतर शुरू किया जाएगा ।
जिस पर ग्रामीणों द्वारा संतुष्टि नहीं जताई गई| उसके पश्चात ग्रामीणों द्वारा पीडब्ल्यूडी ऑफिस से जुलूस को पुल निर्माण के स्थल पर ले जाया गया | और इसके बाद ग्रामीणों द्वारा क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया जिसके चलते आज भी ग्रामीण धरना स्थल पर क्रमिक अनशन में मौजूद है|
ग्रामीणों का कहना है कि, यदि तत्काल पुल निर्माण शुरू नहीं किया गया तो वे चक्का जाम व PWD ऑफिस पर तालाबंदी करेंगे |
क्रमिक अनशन में ग्राम प्रधान बेलगांव विजेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य राकेश कुमार नरेंद्र सिंह बिष्ट संदीप सिंह नेगी भगत सिंह धर्मवीर सिंह आशीष नेगी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद है ।