सरकार के दिशा निर्देश अनुसार पूरा करके उन्होंने गांव में प्रवेश किया
काेटदार।पौड़ी गढ़वाल में नैनीडांडा ब्लाक के भोपाटीगांव में भाई रमेश, भाई नरेंद्र, भाई कनक सिंह और भाई विनोद कुछ दिन पहले दिल्ली से आए थे। गांव की सुरक्षा के लिए आज 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन समय सरकार के दिशा निर्देश अनुसार पूरा करके उन्होंने गांव में प्रवेश किया।
सरकार के दिशा निर्देश अनुसार पूरा करके उन्होंने गांव में प्रवेश किया
काेटदार।पौड़ी गढ़वाल में नैनीडांडा ब्लाक के भोपाटीगांव में रमेश, नरेंद्र, कनक सिंह और विनोद कुछ दिन पहले दिल्ली से आए थे। गांव की सुरक्षा के लिए 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन समय सरकार के दिशा निर्देश अनुसार पूरा करके उन्होंने गांव में प्रवेश किया तो गाांव की किशोरियों ने उन पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया
इन 14 दिनों के समय में उन्होंने परेशानियों का भी डटकर सामना किया। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के विरुद्ध उनके इस सहयोग के लिए समस्त ग्रामवासियों ने उनका धन्यवाद भी किया। गाांव की किशोरियों ने उन पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया तथा सैनिटाइजर भी दिया।
गांव के इन युवकों ने सैनिटाइजर और फूलों की प्लेट शगुन के तौर पर कुछ रुपये भी रखे। इस दौरान कोरोना से लड़ने का एक गाना भी चल रहा था।