वीडियो वायरल : कृषि विभाग के कार्यालय में महिला ने आईटीआई कार्यकर्ता की चप्पल से कर दी धुनाई..

अनुज नेगी
कोटद्वार : जनपद पौड़ी के कोटद्वार में कृषि विभाग के कार्यालय में आज एक महिला ने एक आईटीआई कार्यकर्ता की चप्पल ही चप्पल से धुनाई कर दी, वही घटना का वीडिओ जमकर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
वही महिला ने आईटीआई कार्यकर्ता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत महिला ने कोटद्वार कोतवाली में दे दी है।
वही आईटीआई कार्यकर्ता संजय ध्यानी का कहना है कि मै अवलोकन कर रहा था,तभी उस महिला ने मेरे पर हमला कर दिया,वही मेने महिला के ख़िलाफ़ कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दी है।
वीडियो देखें:

Read Next Article Scroll Down

Related Posts