बेलगाम नौकरशाही : कांग्रेस नेता पर भड़के एसडीएम। बोले “मैं इतना मारूंगा साले कि सही हो जाएगा”। वायरल वीडियो

अग्निवीर भर्तियों में युवाओं को चरित्र प्रणाम पत्र जैसे विभिन्न तरह के प्रमाणपत्र देने पड़ रहे है। जिसके लिए प्रशासन भी देर रात तक कार्य कर रहा है। 

वहीं बीते शनिवार रात को प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस नितिन बिष्ट ( पोड़ी ) जब उनके पास पहुँचे औऱ प्रमाणपत्रों को लेकर बात करने लगे तो एसडीएम किसी बात पर भड़क गए औऱ गाली गलौच औऱ मारपीट पर उतर आये। 

नितिन बिष्ट ने बताया कि युवाओ के समय से प्रमाणपत्र नही बन पा रहे थे,जिस वजह से युवाओ की बात लेकर वो एसडीएम के पास पहुँचे थे लेकिन एसडीएम उनकी बात सुनने की बजाय गुंडई पर उतर आए।

देखें वीडियो:

वहीं एसडीएम ने बताया कि कॉंग्रेस नेता के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने में मुकदमा भी कल रात ही दर्ज करवा लिया गया है। 

एसडीएम ने बताया कि हम देर रात तक अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं के प्रमाणपत्र बना रहे थे, इसी बीच एक युवा खुद को कॉंग्रेस नेता बताता हुआ आया और कार्य मे बाधा डालने के साथ साथ हमारे कर्मचारियों को भी धमकाने लगा, जिंसके बाद वो लगातार उग्र होता गया जिससे मुझे भी उसकी इन हरकतों से थोड़ा गुस्सा आ गया।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts