स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है, इसकी एक बानगी फ्लैट्स मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में अवैध रूप से रह रहे कुछ लोगों के बीच दिखी।
अक्सर जगह जगह लड़ने वाले ये लोग रात को एक बार फिर आपस में भिड गए। बिना किसी पहचान और आई.डी.के यहां पहुंचे इन लोगों का किसी सख्स ने वीडियो बना लिया और अब ये वाइरल हो रहा है। घटना के दौरान पुलिस भी मूकदर्शक बनी दिखी।
नैनीताल में इनदिनों एक धर्म विशेष के लोग चारों तरफ से बसने में लगे हैं। इस तरह से डैमोग्रेफिकल बदलाव क्षेत्र के लिए खतरा बन गया है। ऊत्तराखण्ड के अन्य हिस्सों की तरह यहां भी ‘लव जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’, ‘मजार जिहाद’, ‘आर्थिक जिहाद’, ‘होटल जिहाद’ और आपराधिक घटनाएं बढने की आशंका बढ़ गई हैं।
मल्लीताल के फ्लैट्स मैदान स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में ये लोग हर रात कब्जा कर रहने लगते हैं। मंगलवार रात इनकी आपसी लड़ाई का एक वीडियो नैनीताल निवासी रोहित ने बना लिया। इसने जब इनके बारे में पूछा तो इन्होंने गोलमोल जवाब दिया।
इनकी आई.डी.मांगी गई तो इन्होंने बताया की आग में आई.डी.जल गई है। बिना किसी पहचान के नैनीताल में रह रहे ये लोग अगर कोई अपराध करते हैं और फरार हो जाते हैं तो इनको कैसे तलाशा जाएगा ये समझ से बाहर की बात है।
घटना के दौरान पुलिस की मौजूदगी के बावजूद इनकी अबतक कोई पहचान नहीं की गई है। भीख मांगकर अच्छे रुपये जुटाने वाले ये लोग, आने वाले समय में किसी भूमि में कब्जा कर अपना हक जमा सकते हैं, जिसे खाली कराने के लिए सरकार को पसीने बहाने पड़ते हैं।
कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है और मैं इसका पता लगवाता हूँ की ये लोग कौन थे और लड़ाई के वक्त वहां कौन पुलिस वाले गए थे ?