संदिग्ध हालात में मिला युवती का शव, क्षेत्र में सनसनी
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में एक शादीशुदा युवती का शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी। तल्लीताल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा। बता दें कि, हनुमानगढ़ के समीप हल्द्वानी मार्ग में मिले महिला के शव की उम्र लगभग 30 वर्ष। मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने सवेरे सात बजे पुलिस को सूचना दी। शव की पोजिशन को देखकर राहगीरों ने युवती की मौत का कारण आत्महत्या की जगह हत्या बताया है।
पुलिस ने युवती के नैपाली होने के शक के बाद शहर से नैपाली नागररिकों को बुलाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की। महिला के गले में मंगलसूत्र, नाख में बाली और कानों में बाली के साथ हाथ मे कड़ा है। थानाध्यक्ष विजय मेहता और सीओ विजय थापा के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की तैयारी की।