बड़ी खबर : फेमस यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ निकला गैरजमानती वारंट। कॉआपरेट न करने पर होगी कुर्की

उत्तराखंड पुलिस ने फेमस यूट्यूब पर बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट निकलवाया है।

उत्तराखंड पुलिस देहरादून से बॉबी कटारिया को पकड़ने के लिए गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई है।

यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर अतिक्रमण और सड़क पर बैठकर दारु पीने के आरोप में देहरादून के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज है।

पुलिस ने कटारिया को थाने में आकर अपना बयान दर्ज कराने का नोटिस भेजा था लेकिन वो नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने उसे दोबारा नोटिस भेजा लेकिन वो फिर भी नहीं आया।

पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया है। इसी वारंट के आधार पर पुलिस बॉबी कटारिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार करने निकली है। 

सूत्रों की माने तो अगर बॉबी उनके साथ कॉआपरेट नहीं करता है तो फिर पुलिस कुर्की के लिए अदालत में आवेदन डाल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो बॉबी के फ्लैट इत्यादी की कुर्की भी संभव है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!