अनुज नेगी
पर्वतजन की खबर का बड़ा असर देखने में आया है। गढ़वाल आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश, पर्वतजन ने जिला पंचायत पौड़ी के घोटालों को किया था प्रमुखता से प्रकाशित
जिला पंचायत पौड़ी के चर्चित घोटालों की गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने जांच के निर्देश दे दिए हैं। बाकायदा गढ़वाल आयुक्त ने जिला पंचायत के घोटालों की जांच के लिए पौड़ी सीडीओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम भी गठित की है। इस टीम को एक माह में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
आपको बता दें कि पर्वतजन ने जिला पंचायत के भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा पौड़ी के कल्जीखाल ब्लाक के ग्राम सकनीबाड़ी में वर्ष 2016 मातृशक्ति श्रमदान से बनी तीन किलोमीटर सड़क को जिला पंचायत के कागजों में दिखाकर 60 से 70 लाख का सरकारी धन को हड़प लिया था। जिला पंचायत पौड़ी द्वारा पहले तो सड़क को छोटे-छोटे 3-3 लाख के मस्टरोल में दर्शाया गया एवं फिर उनका नाम बदलकर दोबारा-तिबारा भुगतान अपने पार्टनरशिप वाले ठेकेदारों को किया गया।
जिला पंचायत पौड़ी ने अपने कर्मचारियों के लिए टाइप थ्री आवास निर्माण कार्य के लिए आठ निविदाएं प्रकशित की थी, जिनमें एक ही कार्य को अलग-अलग तीन बार दर्शाकर लाखों रुपये का घोटाला किया गया।
बहरहाल, घपले-घोटालों के लिए चर्चित जिला पंचायत के उन अधिकारी-कर्मचारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं, जो इन घोटालों में सम्मिलित थे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन द्वारा इन कर्मचारियों पर कार्यवाही होगी या फिर यह जांच भी सिर्फ कागजी खानापूर्ति तक ही रह जाएगी।