Ad
Ad

आयुर्वेद विश्वविद्यालय की काउंसिलिंग मे भारी हंगामा!

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून की दूसरी काउंसलिंग में अव्यवस्थाओं का बोलबाला।
 दोपहर 01 बजे तक नही आरम्भ हो सका सीटो का आवंटन, अभ्यर्थियों,अभिभावकों का विश्वविद्यालय परिसर में भयंकर हंगामा,विश्वविद्यालय प्रशासन के हाँथ पाँव फुले, अफरा तफरी का आलम।
अभ्यर्थियों और उनके परिजनों ने की विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ गुथ्थमगुथ्थी। लगा रहे हैं भारी धांधली का आरोप।
परिजनों के हंगामे से घबड़ाकर आनन फानन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी किया अधूरी अभ्यर्थियों की सूची, बचे हुए छात्र और परिजनों में असमंजस की स्थिति, दो दिनों से परेशान हैं अभ्यर्थी और परिजन। 3500 रुपये काउंसलिंग शुल्क लेने के बावजूद  नही उपलब्ध कराई न्यूनतम सुविधायें।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts