Ad
Ad

उत्तराखंड : दस दिन से कांडा पंपिंग पेयजल योजना ठप

जनपद पाैडी गढवाल के जहरीखाल विकासखंड पट्टी काैडिया वन में स्थित कांडा पंपिग पेयजल योजना ट्रांसफारमर फुकने के कारण ठप पड़ी है।
इस पेयजल योजना से बारह गांवों में पेयजल आपूर्ति हाेती है। बिजली विभाग की निष्क्रियता के कारण दस दिन से याेजना बंद है।

बिजली विभाग सतपुली से कर्मचारी कई बार पंप हाऊस में आ चुके हैं परंतु ट्रांसफार्मर बदलने के लिए नही बल्कि घूमने के लिए।
बिजली विभाग सतपुली में बात करने पर पता चला कि ट्रांसफार्मर फुंक गया है। कब तक बदलेगा इसका काेई सकारात्मक जबाब नही मिला !
स्थानीय लाेगाें का कहना है कि जब से जहरीखाल सब स्टेशन से सतपुली सब स्टेशन में याेजना गई तब से लगातार बिजली आपूर्ति में बाधा आ रही है। यदि जल्द ट्रांसफारमर ना बदला गया तो लाेग आंदाेलन पर विवश हाे जायेंगे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts