तो प्रधानमंत्री से भी बड़ा है उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का मान-सम्मान जानिए कैसे !
भूपेंद्र कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने वाले के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया किंतु उत्तराखंड के मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ टिप्पणी की गई तो पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर दिया !
उत्तराखंड पुलिस के इस दोहरे रवैए के खिलाफ इस संवाददाता ने सीधे केंद्र सरकार को शिकायत कर दी है।
पिछले दिनों शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की फेसबुक वॉल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आकाश शर्मा नाम के युवक ने मंत्री की फेसबुक वॉल पर उन्हें अवैध कार्यों को संरक्षण देने वाला क्या बताया कि मंत्री मदन कौशिक के जनसंपर्क अधिकारी आलोक शर्मा ने कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया।
जबकि 14 अक्टूबर को कांग्रेस के नेता तथा पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो शेयर करते हुए टिप्पणी की थी कि “कौन कहता है गधे के सींग नहीं होते।” इस संवाददाता ने तब सोशल मीडिया से इसके स्क्रीनशॉट लिए और पुलिस महानिदेशक से लेकर राज्यपाल मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक तक को इसकी शिकायत की थी और लिखा था कि यह प्रधानमंत्री का ही नही बल्कि पूरे देश का भी अपमान है, इसलिए इस पर कार्यवाही की जाए ! किंतु पुलिस ने 1 महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है। वहीं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ एक टिप्पणी पर ही एफ आई आर दर्ज हो गई।
सवाल यह है कि क्या उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रधानमंत्री से भी ज्यादा पावरफुल हैं अथवा यह पुलिस का दोहरा रवैया है !