भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पौड़ी में जम कर दारु पार्टी हुई। आप भी इन तस्वीरों में जिला अध्यक्ष की ही मेज पर औंधी पड़ी इंपीरियल ब्लू और ब्लेंडर्स प्राईड की दो-दो बोतलें देख सकते हैं।
मेज पर कुल छह प्लास्टिक के गिलास गिरे पड़े हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पार्टी में कम से कम आधा दर्जन लोग तो जरूर थे।
यह पार्टी चुनावी कार्यक्रम में जुटे कार्यकर्ताओं की पार्टी बताई जा रही है।
इस पार्टी पर चुटकी लेने वाले कुछ लोग इसे राज्य स्थापना दिवस की पार्टी बता रहे हैं तो कुछ इसे नोट बंदी की बरसी की पार्टी बता रहे हैं।
इस कमरे की दीवाल पर भारतीय जनता पार्टी का एक बैनर लगा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश रावत की फोटो है। एक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह बैनर तो पुराने जिलाध्यक्ष का ही लगा हुआ है। वर्तमान में भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह नेगी हैं जो कोटद्वार के रहने वाले हैं। किंतु यह बैनर अभी भी पुराना वाला ही लगा है। दारू पार्टी के अलावा इससे भी समझा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी की पौड़ी जिला इकाई पार्टी के प्रति कितनी गंभीर है !
बहरहाल यह पार्टी जिस भी उपलक्ष्य में हुई हो लेकिन भाजपा जिला अध्यक्ष के कार्यालय में चुनाव आचार संहिता के दौरान इस तरह की पार्टी पर पौड़ी की यूकेडी जिला इकाई ने जरूर सवाल खड़े किए हैं।
यूकेडी के प्रवक्ता भास्कर बहुगुणा ने कहा कि सुचिता की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी का इस तरह दारू पार्टी करना कहीं से भी शालीनता के लक्षण नहीं है।