कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

अभय कैंतुरा
उत्तराखंड सरकार ने कैबिनेट बैठक में आज कई महत्वपूर्ण फैसले लिए।
अधीनस्थ सेवा आयोग की परिधि में समूह ग की भर्ती में  धारा 4(2) में संशोधन किया गया है। अन्य राज्यों से उत्तराखंड में सर्विस कर रहे कर्मचारी अधिकारियों के आरक्षण में अब पत्नी को भी लाभ मिलेगा, पहले बच्चों को ही आरक्षण की सुविधा मिलती थी।
 बैठक की शुरुआत में प्रकाश पंत जी को श्रद्धांजलि दी गई तथा जौलीग्रांट से भुइयां मंदिर तक की सड़क का नामकरण प्रकाश पंत जी के नाम पर करने का फैसला लिया गया।
 गौरतलब है कि इस सड़क का प्रस्ताव उन्होंने भी रखा था और इसके लिए काफी प्रयास भी किए थे।
इसके साथ ही 24 -25 जून को विधानसभा सत्र बुलाए जाने का भी निर्णय लिया गया 24 जून को सत्र में सरकारी कार्य किए जाएंगे तथा 25 जून को विधायी कार्य के लिए तय किया गया है।
कैबिनेट के अन्य फैसले
आबकारी नीति में परिवर्तन
– बंद 234 दुकान के राजस्व में घटौति अब नौ माह के लिए 35% फ़ीसदी कम राजस्व पर करेंगी काम। बाक़ी का लौटरी के माध्यम से होगा आवंटन।
– भारतीय सेना और अर्धसैनिक बल के शहीदो के परिजनों को नौकरी आदेश में आंशिक संशोधन
– भारत सरकार के अधीन आदेश में अब राज्य सरकार ने कोस्ट गार्ड को भी जोड़ा
उत्तराखंड प्रिंट मीडिया नियमावली में संशोधन
विज्ञापन समिति में अब चार असोसिएशन से बाक़ी चार अब मुख्यमंत्री करेंगे नामित
पहले आठ पद पत्रकार संगठनों से होते थे चयनित
शासकीय और आशासकिय महाविद्यालय में छटे वेतनमान का मिलेगा लाभ
पहले छटे वेतनमान के एरियर 65 करोड़ बक़ाया की होगी केंद्र से वसूली
Read Next Article Scroll Down

Related Posts