Ad
Ad

खंडूड़ी के ट्वीट का सच

बेटी व विधायक रितु खंडूरी ने ट्विटर अकाउंट को ही बताया फेक! पुलिस मे दर्ज कराई रिपोर्ट 

रितु खंडूड़ी ने मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी के Twitter अकाउंट को फर्जी बताया है। खंडूड़ी की बेटी रितु खंडूरी ने SSP देहरादून को दी गई तहरीर में बताया है कि उनके पिता मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी के नाम से किसी ने फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया है और उससे जो ट्वीट किए गए हैं वह खंडूरी की छवि को खराब करने के लिए किए गए हैं ।

भुवन चंद्र खंडूरी के नाम के ट्विटर अकाउंट से हुए ट्वीट के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद भाजपा तथा अन्य पार्टियों सहित जनता के बीच से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थी।

कोई कह रहा था कि खंडूरी जी के साथ बहुत बुरा हुआ है और वह ईमानदार व्यक्ति हैं तो किसी का कहना था कि खंडूरी को पार्टी ने सब कुछ दिया लेकिन उन्होंने योग्य प्रत्याशियों का टिकट कटवाकर अपनी बिटिया को देने के कारण अपनी छवि को नुकसान पहुंचाया है। तो किसी का कहना था कि मुख्यमंत्री रहते हुए वे चाहते तो बहुत कुछ कर सकते थे अब पछता कर कोई फायदा नहीं।

तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं से परेशान होकर उनकी बेटी तथा यमकेश्वर से विधायक रितु खंडूरी ने देर रात SSP देहरादून को अपने लेटर पैड पर एक पत्र दिया और कहा कि उनके पिता के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर कुछ स्वीट किए गए हैं जिससे उनके पिता की इमेज खराब हो रही है। लिहाजा इस ट्विटर अकाउंट की जांच करके कार्यवाही की जाए।

देर रात उनकी बेटी ने फेसबुक पर अपने स्टेट्स अपडेट पर लिखा कि फर्जी ट्विटर अकाउंट के खिलाफ शिकायत कर दी गई है और मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। उनके ट्विटर अकाउंट को कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत भी फॉलो करते हैं। बड़ा सवाल यह है कि अचानक से मचे बवाल के बाद इस ट्विटर अकाउंट का संज्ञान इतनी देर बाद  क्यों लिया गया !एक सवाल यह भी है कि इस ट्विटर अकाउंट से विवादित ट्वीट लगातार 5 घंटे तक किए जाते रहे और इस अकाउंट को फेक बताने के संदर्भ में देर रात 12:00 बजे के आसपास तक कार्यवाही की गई यदि यह अकाउंट फर्जी है तो फिर समय रहते इसका संज्ञान क्यों नहीं लिया गया! यह लापरवाही निश्चित ही खंडूरी की छवि को नुकसान पहुंचाने वालों के लिए पर्याप्त समय दे गई।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts