Ad
Ad

खबर का असरः डीएम ने फायर सर्विस से बुझवाया जलता कूड़ा

पर्वत जन की खबर का हुआ असर 
डीएम ने नगर पालिका के ईओ की किया तलब
फायर सर्विस से बुझाई डम्पिंग ज़ोन मे कूड़े मे लगी आग 
पर्वतजन ने प्रमुखता से दिखाई थी खबरगिरीश गैरोला

कूड़ा निस्तारण के नाम पर उसमे आग लगाकर नगर पालिका बड़ाहाट उत्तरकाशी हवा मे जहर घोलने के काम मे लगी थी।पर्वतजन मे खबर दिखाये जाने के बाद जिले के नए और तेज तर्रार डीएम डॉ आशीष कुमार चौहान ने मौके पर ही  नगर पालिका के ईओ सुशील कुमार को तलब किया। डीएम के निर्देश पर एसडीएम देवेंद्र नेगी , पालिका कर्मियों और अग्नि शमन वाहन को लेकर कूड़ा डम्पिंग ज़ोन तेखला खड्ड मे पंहुचे और कूड़े मे लगी हुई आग को बुझाया गया।

 गौरतलब है गंगोत्री हाइवे पर भी विश्वनाथ मंदिर तिराहे पर भी कूड़ेदान के पास बिखरे कूड़े मे भी आग लगाकर वातावरण मे जहरीली गैस घोलने का काम किया जा रहा था और इस काम मे नगर पंचायत चिन्यालीसौड भी उत्तरकाशी नगर पालिका का ही अनुसरण कर गंगोत्री हाइ वे के पास कूड़े को आग के हवाले कर बचे हुए कूड़े की गंगा नदी मे डालने का काम कर रही थी।
जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होने पालिका को कूड़े को जैविक और अजैविक मे बाँट कर निस्तारण करने के निर्देश दिये हैं।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts