- भारत में भी अब आप WhatsApp पर भेजे हुए मैसेज को मिटा सकते हैं। WhatsApp में भारत में यह फीचर उपलब्ध कर दिया है।
इसके लिए अब आपको WhatsApp को अपडेट भी नहीं करना पड़ेगा। WhatsApp पर भेजे हुए मैसेज को थोड़ी देर तक प्रेस करने से डिलीट का ऑप्शन आएगा।
डिलीट बटन दबाने पर स्क्रीन पर डिलीट मैसेज के अंतर्गत 3 ऑप्शन आएंगे। डिलीट फॉर मी,
कैंसिल तथा डिलीट फॉर एवरीवन।
डिलीट फॉर एवरीवन दबाने से यह मैसेज सभी जगह से डिलीट हो जाएगा तथा डिलीट फॉर मी पर क्लिक करने से आप अपने मोबाइल से यह मैसेज मिटा सकते हैं।
इस पर जैसे ही आप डिलीट फॉर एवरीवन का ऑप्शन क्लिक करते हैं यह मैसेज आपके मोबाइल तथा जिसको भी यह प्राप्त हुआ उसके मोबाइल से भी डिलीट हो जाता है।
हालांकि भेजे गये मैसेज को डिलीट करने की एक समय सीमा है। आप 7 मिनट के अंदर अंदर इस मैसेज को मिटा सकते हैं।
इसमें खास बात यह है कि आपको अपना WhatsApp अपडेट भी नहीं करना पड़ेगा। WhatsApp का नया फीचर WhatsApp के पुराने वर्जन 2. 7. 395 पर भी उपलब्ध है और उसके बाद वाले वर्जन 2.17.399 और 2.17.400 पर तो यह उपलब्ध है ही।
और हां यदि आपके मोबाइल फोन यह नही हो पा रहा है तो एक बार गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने वट्स एप को अपडेट कर दीजिए। यदि आपका फोन वट्स एप के नए वर्जन को सपोर्ट करता है तो नए फीचर का मजा लीजिये।
प्रिय पाठकों यदि जानकारी उपयोगी लगी हो तत्काल प्रभाव से शेयर कीजिये। क्या पता आपके दोस्त ने गर्लफ्रेंड को भेजने वाला मैसेज बीवी को न भेज दिया हो!!??तत्काल उस बेचारे को पिटने से बचाएं !फिर मिलेंगे। तब तक नारायण!नारायण!??