Ad
Ad

तीन दिन बाद खुले कप्तान के ओंठ

गिरीश गैरोला उत्तरकाशी//

महिला नेत्री का अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में तीन दिन बाद बोले पुलिस कप्तान।

उत्तरकाशी में 13 सितंबर 17 को एक महिला नेता का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद थाना कोतवाली में नामजद मामला पंजीकृत हुआ।

अगले ही दिन 14 सितंबर को भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस  में मीडिया कर्मियों ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष राम सुंदर नौटियाल से उक्त वायरल वीडियो के बारे मे पार्टी की राय जाननी चाही तो उन्होंने उक्त महिला के  पार्टी का सददस्य होने से ही इनकार कर दिया। जब मीडिया कर्मियों ने बीजेपी की बैठक और मंचो पर उक्त महिला की उपस्थिति होने की बात कही तो बीजेपी के पास इसका कोई ठोस जबाब नही था।

उसके बाद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में जानने के लिए पत्रकार  जब एसपी उत्तरकाशी सुखवीर सिंह के कार्यालय पंहुचे तो उन्होंने इस बारे में महिला आयोग का डर दिखा कर बात करने से ही इनकार कर दिया।

इतना ही नही पत्रकारों से सामान्य तौर पर की जाने वाली व्यवहारिकता भी नही निभाई। जबकि कई पत्रकार उनकी तैनाती के बाद पहली बार उनसे मिल रहे थे । गौरतलब है कि कप्तान ददनपाल के ट्रेनिंग में जाने के बाद नए कप्तान सुखवीर सिंह ने कार्यभार संभाला है।

पत्रकार कप्तान के  इस व्यवहार से अचंभित थे इससे भी ज्यादा अचंभा तब हुआ जब  घटना के तीन दिन बाद खुद कप्तान ने रविवार दिन पत्रकारों को बुलाकर उसी मामले में जुबान खोली । समझना मुश्किल नही है कि महिला आयोग से मामला बाहर निकल आया या ऊपरी हवा का असर कम हो गया है। अब बीजेपी की चुप्पी तो मामले से जुडाव को देखते हुए समझ आती है, पर कप्तान के बोल किसने बंद किए ये जानना दिलचस्प होगा!!

Read Next Article Scroll Down

Related Posts