Ad
Ad

तीन दिन बाद मिला शव, चट्टान के नींचे दबा था शव

गिरीश गैरोला, उत्तरकाशी//

सीमांत जनपद उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक अंतर्गत जसपुर – पुराली मोटर मार्ग पर निर्माणधीन सड़क मार्ग पर पहाड़ी से चट्टान गिरने से स्थानीय निवासी दीप चंद इसकी चपेट में आ गया। साथ के लोगो ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। sdm भटवाड़ी देवेंद्र नेगी एसडीआरएफ और पुलिस की टीम के साथ मौके पर डटे रहे तीसरे दिन शव मिल सका। एसडीएम ने बताया कि बड़ी मात्रा में मालवा और बोल्डर सड़क पर और उससे नीचे तक फैला हुआ था। प्राथमिकता में पहले सड़क से नीचे का मलवा मैनुअल हटाया गया उसके बाद सड़क पर एक एक चटटान के नीचे सावधानी पूर्वक शव की तलाश की गई  जिसके चलते तीन दिन बाद सफलता मिल सकी।
परिजनों ने आपदा मद से मुआवजा की मांग की है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts