Ad
Ad

दुखद : धू-धू कर जला हिंदुस्तान टाइम्स कार्यालय। सब सकुशल !

शनिवार 28 अप्रैल को अचानक हिंदुस्तान Times के कार्यालय मे आग लग गई। समय रहते सतर्कता बरतने के कारण सभी सकुशल बच गए।

अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट था। यह शार्ट सर्किट अखबार के दफ्तर के एक स्टोर रूम में हुआ था।
यह स्टोर रूम अक्सर बंद रहता है और यहां अखबार और खराब फर्नीचर रखा रहता है।
आग लगने के काफी देर तक तो कार्यालय में किसी को पता ही नहीं चला जब हॉल में धुआं भर गया तो तब जाकर स्टोर रूम खोला गया। दरवाजा खुलते ही आग की भयानक लपटें बाहर की ओर लपकी और कार्यालय को अपने आगोश में ले लिया।

हिंदुस्तान टाइम्स के कार्यालय का एडिटोरियल का सेक्शन तो बच गया लेकिन डिजाइनिंग वाले फ्लोर पर कंप्यूटर और फर्नीचर सहित सब कुछ  राख हो गया।

ताज्जुब की बात यह रही कि अखबार के दफ्तर से फायर ब्रिगेड का एक स्टेशन मात्र 10 मिनट की दूरी पर है किंतु ट्रैफिक के कारण दमकल की गाड़ियों को यहां तक पहुंचने में आधा घंटा लग गया। तब तक आग फैल  चुकी थी।

https://youtu.be/VPqlhotmFdE

सामान महत्वपूर्ण कंप्यूटर और महत्वपूर्ण जानकारियां और रिकॉर्ड सभी आग की भेंट चढ़ गए। आग इतनी अप्रत्याशित थी कि एक तल पर तो कुछ भी बचाया न जा सका।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts