Ad
Ad

दुबई में देहरादून रॉकर्स ने जीता आईजेपीएल का फाइनल

सुमित जोशी 

रामनगर। दुबई में खेली जा रही आईजेपीएल टेलेन्ट हंट 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में देहरादून रॉकर्स ने पंजाब टाइगर्स को 52 रनों से हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया।
जानकारी देते हुए देहरादून रॉकर्स के कोच नवीन चन्द्र जोशी ने बताया कि दुबई में खेले गए आईजेपीएल टेलेन्ट हंट 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पंजाब टाइगर्स और देहरादून रॉकर्स टे बीच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए देहरादून रॉकर्स ने 20 ओवरों में 172 बनाए। जिसमे नाबाद रहे कप्तान ओवेज अहमद चौधरी ने 72 और रोहित राणा ने 25 बनाए। दूसरी पारी में पंजाब टाइगर्स की टीम 18.2 ओवरों में 120 रन ही बना सकी। देहरादून रॉकर्स की ओर से हर्ष मित्तल ने 4 और सूरज सतवाल ने 1 विकेट लिया। ·

Read Next Article Scroll Down

Related Posts