Ad
Ad

धरा रह गया ठेकेदार का शिलापट

पत्थर पर नाम छपाई वाली राजनीति भी बदलेगी ! कोटद्वार के बेस अस्पताल मे राज्य सभासांसद अनिल बलूनी की सांसद निधि से 65 लाख रुपए से बना आईसीयू न सिर्फ बनकर तैयार हो गया बल्कि सेवानिवृत हो रहे कर्मचारी के हाथों उसका उदघाटन भी हो गया । उत्तराखंड में पहली बार किसी सांसद की सांसद निधि से हुये काम का उदघाटन किसी कर्मचारी के हाथों हुवा । आईसीयू बनाने वाले ठेकेदार ने इसका शिलापट बनवाया कि एक मार्च 2019 को बलूनी इसका लोकार्पण करेंगे लेकिन सांसद अनिल बलूनी ने उससे एक दिन पहले ही सेवानिवृत हो रहे कर्मचारी के हाथों उसका उदघाटन करवा दिया कि उत्तराखण्ड में अब शिलापट वाली परंपरागत राजनीति भी बदलने का वक्त आ गया है । देखना है अनिल बलूनी की अलग तरह की राजनीति उत्तराखंड को कितना बदल पाती है

Read Next Article Scroll Down

Related Posts