Ad
Ad

पहाडों मे फेरी-कबाड़ियों का होगा सत्यापन

नीरज उत्तराखंडी

अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम पुरोला द्वारा शांति समितियों सहित हिंदूवादी संगठनों,स्थानीय अल्पसंख्यक लोगों,व्यापार मंडल पुरोला आदि के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।

बैठक के में उपस्थित लोगों द्वारा बाहरी व्यक्तियों के शत-प्रतिशत सत्यापन की कार्यवाही में तीव्रता लाने,बाहर से आकर क्षेत्र में गांव-गांव फेरी का कार्य करने वाले लोगों को विशेष रूप से चिन्हित कर उनका सत्यपन किये जाने पर चर्चा की गयी जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आस्वाशन दिया गया कि पुलिस द्वारा सत्यापन में तेजी लाई जाएगी,ऐसे लोगों को चिन्हित किया जायेगा जो कानून व्यवस्था को  प्रभावित कर सकते हैं व स्थानीय लोगों से पुलिस को अपना सहयोग देने की बात कही गयी।पुलिस अधीक्षक ने टैक्सी यूनियन अध्यक्ष व थाना अध्यक्ष पुरोला को निर्देश दिया   कि वाहन चालकों की बैठक ले व सभी वाहन चालकों को शराब पीकर,ओवर लोडिंग,ओवर स्पीड आदि न किये जाने के सम्बंध में निर्देश करे।

बैठक  में सर्व श्री सोनू कपूर(व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरोला),उपेन्द्र असवाल(व्यापार मंडल अध्यक्ष यमुना घाटी),अमीचंद साह( पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा), बलदेव रावत,राजपाल पंवार,गजेन्द्र चौहान,भोपाल गुसांई,देवेंद्र चमियाला,मो. जाहिद,मो. असरफ,चाँद मोहमद,सलीम,अकील मोहमद,मो.अकील आदि लोग उपस्थित रहे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts