भूगोल तो बदलना, पर गोल मत होना

आजकल उत्तराखंड के मुख्य सचिव रामास्वामी कुछ परेशान से चल रहे हैं। अक्सर अस्वस्थ रहने वाले रामास्वामी जब मुख्य सचिव नहीं बने थे, तब अधिकांश मीटिंग इस हिसाब से तय होती थी कि स्वामी जी उस दिन सचिवालय में हैं कि नहीं। उनकी मुख्य सचिव बनने की हसरत तो पूरी हो गई, लेकिन सितारे आजकल गर्दिश में हैं। ऊपर से उत्तर प्रदेश का सीएम बदल जाने के बाद तो दहशत और भी ज्यादा है। आजकल मुख्य सचिव साहब वास्तु और गृह नक्षत्रों के चक्कर में पड़ गए लगता है। उनके साथ के अधिकारियों ने साहब के ऑफिस का पूरा भूगोल बदल डाला है। सुना तो यहां तक है कि वास्तुशास्त्री की सेवाएं लेने के लिए सरकारी हैलीकॉप्टर का खूब प्रयोग हो रहा है। वैसे जरूरत क्या है साहब, आप तो बस रबर स्टैम्प बनके रहिए। सरकार के कामकाज पर प्रकाश डालने के लिए ओमप्रकाश जी हैं ना!

Read Next Article Scroll Down

Related Posts