कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में लॉक डाउन के दौरान मस्ती में बाजार का तफरी भरा चक्कर लगाने वालों को सी.पी.यू.ने मुर्गा बनाकर गाड़ी के ही चक्कर लगवाए। सी.पी.यू.ने युवक़ों की गाड़ी सीज कर घर से नहीं निकलने की हिदायत दी।
देखिए वीडियो
उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में लॉकडॉन के दौरान सिटी पुलिस यूनिट(सी.पी.यू.)ने गाड़ियों, मोटर साइकिलों और पैदल घूमते लोगों को उनके आने का कारण पूछा । इस दौरान कुछ लोग तफरी करने के लिए शहर का चक्कर लगाते मिले। शुक्रवार दोपहर लॉकडाउन के दौरान बेवजह नियमों की अनदेखी कर मस्ती करने निकले कुछ युवक़ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस टीम ने उनसे बाहर निकलने का कारण पूछा जिसका वो संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। सी.पी.यू.ने उनका वाहन सीज कर दिया और इनपर भारी भरकम जुर्माना ठोक दिया। रुद्रपुर के डीडी चौक पर सी.पी.यू.ने ऐसे ही कुछ लोगों को नियम तोड़ने पर एक सबक सिखाया है।
आज सवेरे एक कार हल्द्वानी की तरफ से आती दिखाई दी, जिसे जवानों ने रोका। पूछताछ में पता चला कि युवक महज सैर-सपाटे के लिए निकले हैं, फिर क्या था, जवानों ने पांचों युवकों की क्लास ली और उनसे उठक-बैठक कराई। बाद में युवक़ों को घुटने के बल कार के क़ई चक्कर भी लगवाए गए। सी.पी.यू.दरोगा ने कार को सीज करते हुए युवकों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया।