Ad
Ad

मुस्लिम युवक ने लहराया तिरंगा तो बिरादरी ने किया ये हाल

कालाढूंगी। आज उत्तराखंड के कालाढूंगी कस्बे में एक शर्मनाक वाक्य प्रकाश में आया। अपनी बाइक पर तिरंगा लहरा कर घूम रहा एक मुस्लिम युवक अपने ही मोहल्ले के परिजनों से पिट गया ।

तासिरअहमद नाम के इस युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह आजादी के जश्न में बाइक पर तिरंगा लगाकर चल रहा था ।पूरे देश में जहां सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले राजनीतिक संगठन इस बात को भुना रहे हैं कि मुस्लिम बिरादरी के लिए पहले इस्लाम और बाद में हिंदुस्तान है, वहीं कालाढूंगी कस्बे के कुछ नासमझ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस उत्साही नौजवान की बाइक पर तिरंगा लगाने मात्र पर ही पिटाई कर दी।
बस्ती के लोगों का युवक से यही विरोध था कि वह बाइक पर तिरंगा लगाकर आखिर जताना क्या चाहता है! कालाढूंगी के पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस मामले की जांच करके आगे की कार्यवाही करेंगे।

पुलिस का कहना है कि राष्ट्रध्वज तिरंगा लहरा कर घूमने वाले युवक की पिटाई करना राष्ट्रध्वज का भी अपमान है। इसकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।युवक का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है ।पुलिस ने युवक का मेडिकल भी करा लिया है तासिर अहमद नाम के इस युवक के साथ अपनी ही बस्ती और धर्म के लोगों द्वारा इस तरह की ज्यादती किए जाने से वह अवाक है ।आशंका है कि जल्दी ही इस मामले में कुछ हिंदूवादी संगठन कूदकर इसको राजनीतिक रंग दे सकते हैं। कालाढूंगी के कोतवाल बीएल विश्वकर्मा का कहना है कि पुलिस प्रशासन इस मामले को लेकर चाक-चौबंद है तथा किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा।

कालाढूंगी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावरों के खिलाफ जानलेव हमला करने और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है

Read Next Article Scroll Down

Related Posts