Ad
Ad

राज्यसभा का चुनाव कार्यक्रम तय

उत्तराखण्ड राज्य से राज्य सभा हेतु निर्वाचित सदस्य श्री महेन्द्र सिंह माहरा दिनांक 02 अप्रैल 2018 को अपना कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने बताया कि श्री महेन्द्र सिंह माहरा की सेवानिवृत्ति के उपरान्त होने वाली रिक्ति की पूर्ति हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार 05 मार्च 2018(सोमवार) को अधिसूचना जारी की जायेगी, 12 मार्च 2018 (सोमवार) को नाम निर्देशित करने की अन्तिम तिथि होगी, 13 मार्च 2018(मंगलवार) को नाम निर्देशनों की संवीक्षा की जायेगी, 15 मार्च 2018(गुरूवार) को अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तिथि होगी, 23 मार्च 2018(शुक्रवार) यदि आवश्यक हुआ तो मतदान होगा, मतदान का समय पूर्वाह्न 09 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक होगा, 23 मार्च 2018(शुक्रवार) के अपरान्हः 05 बजे मतगणना की तिथि एवं समय होगा। जबकि 26 मार्च 2018(सोमवार) को वह तारीख जिससे पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जाएगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts