चमोली जनपद में ग्वालदम की महिलाओं ने क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। और इसका वीडियो भी बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बल शब्द का बहुतायत में प्रयोग करते हुए तुम्हारी भाषा में महिलाओं की यह खरी-खोटी काफी दिलचस्प बन पड़ी है।
देखिए वीडियो
एक सड़क के किनारे मरम्मत का कार्य कर रही ग्रामीण महिलाओं ने लंबे समय से क्षेत्र से नदारद थराली विधायक मुन्नी देवी पर चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा न करने को लेकर काफी भड़ास निकाली।
महिलाएं क्षेत्रीय विधायक को कह रही हैं कि चुनाव के टाइम तो घर-घर वोट मांगने के लिए आई थी और कहा था कि वह सड़क का डामरीकरण कर देंगे लेकिन एक साल बाद भी विधायक तो गायब है ही सड़क का डामरीकरण भी नहीं हो पाया।
महिलाओं ने इस बात को लेकर भी काफी गुस्सा जताया कि विधायक ने क्षेत्र में आने के बजाय, काम न करने को लेकर यह तर्क दिया है कि “उन्हें तो घाट ब्लॉक से वोट पड़े हैं, ग्वालदम से नहीं ।”
इससे ग्वालदम की महिलाओं में काफी गुस्सा है।
वीडियो को देख कर पता चल रहा है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर ही अपलोड करने के लिए बनाया गया था।
जाहिर है कि जब क्षेत्रीय विधायक क्षेत्र में नहीं आएगी तो महिलाओं के पास भी सोशल मीडिया ही एक मात्र माध्यम बना हुआ है।
देखना यह है कि गांव की महिलाओं की आवाज विधायक और भाजपा सरकार के कानों तक कैसे और कब तक पहुंचती है।