कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के सितारगंज में प्रेमी जोड़े का विरोध कर रहे रिश्तेदार कथित फौजी को पुलिस अधिकारी ने कोतवाली में ही जमकर थप्पड़ जड़ दिए जो कैमरे में कैद हो गया। मामला गर्माने के बाद दोनों पक्ष शांत हो गए और समझौता कर लिया जिसके बाद पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ दिया।
सितारगंज में प्रेमी के साथ शादी पंजीकृत करने पहुंची प्रेमिका खुशबू को कथित फौजी मामा जयप्रकाश का भारी विरोध झेलना पड़ गया। खुशबू के मामा ने उसकी बात नहीं मानने पर प्रेमी जोड़े की पिटाई कर दी।
देखिए वीडियो
मार पिटाई का सारा मामला सितारगंज कोतवाली के ठीक सामने घटने से पुलिस को सूचना मिल गई । पुलिस ने मामला शांत कराना चाहा तो मामा जयप्रकाश ने पुलिस के सामने ही अभद्रता करना शुरू कर दिया और दोनों को मार देने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी मामा को हिरासत में ले लिया और एस.एस.आई. एम.एम.जोशी ने मामा की जमकर पिटाई भी कर दी जो कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित खुशबू ने मामा के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है और तहरीर वापस ले ली गई है।
बालिग प्रेमी प्रेमिका का कहना है कि उन्होंने मंदिर में शादी कर ली है। आज शादी को पंजीकृत(रजिस्टर)करवाने रजिस्ट्रार आफिस आये थे। यहां अचानक मामा पहुंच गया और शादी का विरोध करने लगा। पुलिस ने दोनों पक्षों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया है।