Ad
Ad

वीडियो: वनकर्मियों से ऐसे ट्रक छुड़ा कर भागे रेताचोर

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर में खनन माफिया, वन विभाग की टीम पर हमला कर बालू से भरा ट्रक छुड़ा ले गए। मामला कैमरे में कैद हो गया, विभाग ने देर रात कोतवाली में एफ.आई.आर.दर्ज करा दी है।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/_hHhwrF9l60

वन विभाग के दरोगा संतोष सिंह शनिवार को अपनी टीम के साथ किच्छा से सितारगंज जाने वाले मार्ग में गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने अवैध खनन में लिप्त एक ट्रक को पकड़ लिया। वन विभाग की टीम पर अचानक खनन माफिया ने शक्तिफार्म रोड पर हमला बोल दिया। माफियाओं ने वन कर्मियों पर हमला कर चार वन कर्मियों को घायल कर दिया। खनन माफिया वन विभाग की टीम से ट्रक छुड़वा कर जबरन ले गए। सूचना मिलने पर वन विभाग के दूसरे अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घायल वन कर्मियों का मैडिकल करवाया।


तहरीर में कहा गया है कि शनिवार दोपहर में वन दरोगा संतोष सिंह विभाग अपने वन आरक्षियों के साथ विभाग की जीप संख्या यू.के.07जी.ए.0238 से गश्त पर थे। टीम ने डंपी फार्म के निकट उपखनिज ले जाते ट्रक संख्या यू.पी.25 सी.टी.2832 को पकड़ा। वन दारोगा टीम के साथ ट्रक को शक्तिफार्म रोड पर बनी वन चौकी ले जाने लगे। इसी बीच देवभूमि स्कूल के समीप जीप और बाइकों पर सवार लाठी दण्डों से लैस दस पंद्रह बदमाशों ने टीम पर हमला बोल दिया।

इस दौरान मारपीट में वन दरोगा संतोष सिंह, वन आरक्षी पान सिंह मेहता, गोपाल सिंह जीना, ललित मोहन हर्बोला घायल हो गए। सूचना पर रेंजर चंदन सिंह अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल वन कर्मियों का मैडिकल करवाया। मामले की तहरीर थाने में दी गई है। देर रात पुलभट्टा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि सात लोगों को  नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। बताया कि धारा 323, 332, 504 के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की गई है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts