गिरीश गैरोला/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के राजकीय महाविद्यालय में चार वरिष्ठ शिक्षकों का तबादला करने से गुस्साए छात्रसंघ ने कॉलेज तालेबंदी कर आंदोलन शुरू कर दिया। पिछले दिनों पर्वतजन ने चार शिक्षकों के तबादले की खबर पोर्टल पर प्रकाशित की थी।
गौरतलब है की पीजी कॉलेज में चार वरिष्ठ शिक्षकों का तबादला कर दिया गया, किंतु उनके स्थान पर किसी को नहीं भेजा गया। जैसे ही पर्वतजन इस तथ्य को प्रकाश में लाया, छात्र नेताओं में आक्रोश फैल गया। छात्रसंघ ने आनन-फानन में कॉलेज में तालाबंदी कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रसंघ अध्यक्ष पृथ्वी पाल मातुड़ा और गोपाल भंडारी ने चेतवानी दी कि प्रतिस्थानी के आने तक शिक्षकों को जाने नहीं दिया जाएगा। छात्रसंघ ने धरना शुरू कर दिया है और मांगे न माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।