Ad
Ad

सेक्स रैकैट चलाने वालों के साथ पुलिस ने किया समझौता

हर्षमणि उनियाल
एक शर्मशार करने वाली घटना सामने आई , जहां सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला द्वारा चंडीगढ़ से आई युवती को बंधक बनाने व उसके पैसे जेवरात छीन उससे सेक्स रैकेट चलाने की जबरदस्ती की गई साथ ही विरोध करने पर मारपीट भी की गई लेकिन युवती की शिकायत पर पुलिस ने दबाव बनाकर समझौता करवाना सही समझा न कि अपराधी के खिलाफ कार्यवाही
देखिए वीडियो  

https://youtu.be/uDXsbBptooA

  मामला थाना ऋषिकेश के श्यामपुर चौकी का है, जहां कुछ ही कदम की दूरी पर सेक्स का धंधा चल रहा है , चंडीगढ़ से फ़ोन पर ऋषिकेश के एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर एक युवती को बुलाया उसके बाद उसको सेक्स रैकेट वाली जगह पर छोड़ दिया व कुछ देर में वापस आने की बात कही लेकिन यहां चंडीगढ़ से आई युवती को गलत काम करने के लिए दबाव दिया गया जिसका विरोध कर युवती ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को छुड़वाया, साथ ही तहरीर में युवती ने 10 हजार व सोने की चेन छीनने साथ ही मारपीट का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस द्वारा वो वापस दिलवाया गया।
पुलिस द्वारा सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला के खिलाफ कार्यवाही न करते हुए दोनों पक्षों में समझौता करवाया, जिस पर पीड़ित युवती ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस रैकेट चलाने वाली महिला से मिलीजुली है, उनसे पैसे का लेन देन कर मुझ पर दबाव बनवाकर समझौता करवा रही है।
जिसकी शिकायत को लेकर युवती ने SSP को देने की बात कही।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts