Ad
Ad

स्वास्थ्य विभाग में बंपर तबादले: पहाड़ भेजे 3 देहरादून लाये 9 


 कुलदीप एस राणा/ देहरादून
स्वास्थ्य विभाग में 18अप्रैल को चिकित्सा अधिकारियों के बम्पर तबादले करते हुए 27 चिकित्सा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भारी बदलाव किया। लंबे समय से बहुप्रतीक्षित इन तबादलों को लेकर चिकित्सा अधिकारियों में काफी सुगबुगाहट हो रही है।  सूबे में भाजपा सरकार ने सत्ता सीन होते ही देहरादून स्वास्थ्य निदेशालय में लंबे समय से जमे अनेक चिकित्सा अधिकारियों को पहाड़ का रास्ता दिखला दिया था। पहाड़ गए इन चिकित्सा अधिकारियों में देहरादून वापसी को लेकर काफी छटपटाहट थी , जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ चिकित्साधिकारी पहाड़ के  मंदिरों पर जा जा कर माथा टेक रहे थे तो कुछ  विभिन्न मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री तक के दरबार मे अपने-अपने स्रोतों के माध्यम से अपनी वफादारी सिद्ध करने की जुगत में लगे रहे । अनेक  देहरादून तबादले को लेकर आत्मविश्वास से लबरेज कुछ चिकित्सा अधिकारियों ने तो 2 महीने पहले ही अपने चमचों को सूचित तक कर दिया था ।
तबादलों की इस फेहरिस्त में मजेदार बात यह है कि पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरस्त करने की बात करने वाली जीरो टोलरेंस सरकार ने पहाड़ से 9 चिकित्साधिकारियों की सीधे देहरादून लैंडिंग करवाई , इसके उलट मात्र 3 चिकित्सा अधिकारियों को पहाड़ चढ़ाने का जोखिम उठाया है ।
इनमें से कुछ चिकित्सा अधिकारी कुछ ही महीनों में  देहरादून वापस लाये गए हैं, जैसे इन्हें सैर पर पहाड़ भेजा गया हो ।
ट्रांसफर सूची
Read Next Article Scroll Down

Related Posts