गिरीश गैरोला/उत्तरकाशी//
कूड़े के बदले मोबाइल! जी हां यह उत्तरकाशी मे मिल रहे हैं!!
कूड़ा जमा करने पर लकी ड्रा से मदन ने जीता 10 हजार का मोबाइल!
स्वच्छता की आदत डालने के लिए डीएम उत्तरकाशी की अनूठी पहल!
डीएम की पहल पर आम नागरिकों को कूड़ा एकत्र कर कूड़ा दान तक पहुंचाने की आदत बनाने के लिए दिये गए कूपन से दूसरी बार ड्रॉ के जरिये वार्ड नंबर एक के मदन ने दस हजार का मोबाइल जीता।
स्वच्छता अभियान मुहिम मे आंगनवाड़ियों की सराहना करते हुए डीएम डॉ आशीष कुमार ने बताया कि पिछली बार 600 की तुलना मे इस बार 1520 कूड़े के कूपन बिके हैं। इस बार ही लोगों द्वारा जमा किए गए कूड़े की मात्रा मे भी इजाफा हुआ है । सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत मौके पर ही जैविक कूड़े को बर्मी खाद बनाने के लिए और अजैविक कूड़े को कोम्पेक्ट करके पीएमजीएसवाई के माध्यम से सड़क बनाने मे प्रयोग किया जाएगा।
वार्ड नंबर 5 की आँगनवाड़ी कार्यकत्री को सबसे ज्यादा कूपन बेचने के लिए 500 रु की प्रोत्साहन राशि भी दी गयी।
अगली बार सबसे ज्यादा कूड़ा लाने वाले को भी इनाम दिया जाएगा।
जिले के सभी पालिका और पंचायत क्षेत्रों के बाद जिला पंचायत क्षेत्र में भी यही मुहिम शुरू की जाएगी। डीएम ने बताया कि उनका प्रयास लोगों को कूड़ा सड़क पर न फेंकने और जैविक–अजैविक मे बाँट कर कूड़ेदान तक पहुंचाने की आदत डालना है। इसके लिए पालिका की टीम घर–घर जाकर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए काम कर रही है। जल्द ही कंपनियों के सामाजिक दायित्व के फंड (सीएसआर) मद से नगर मे डस्टबिन और सजावटी लाइट लगाई जा रही है।