पाठकों के सहयोग से पर्वतजन की खबर का असर!!

बदली काउंसिलिंग की डेट

पर्वतजन में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून से सम्बद्ध चिकित्सा महाविद्यालयों में बिना मान्यता के काउंसलिंग द्वारा प्रवेश देने की खबर का हुआ गहरा असर, विश्विद्यालय प्रशासन आया हरकत में, दबाव में आकर काउंसलिंग की तिथियों में किया बदलाव, अब काउंसलिंग की नई तिथि 08 और 09 अक्टूबर हुई निर्धारित।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!