आज शाम एक देहरादून की व्यस्त कालोनी नेहरु कालोनी मे एक युवक ने पानी की सबसे बड़ी टंकी पर चढ़ कर पुलिस और देखने वालो की घंटों सांसे अटकाए रखी। देर तक नौटंकी के बाद परिजन उसे उतारने मे सफल रहे
मोहित बिष्ट नाम का एक युवक का अपने भांजे से लेन देन को लेकर झगड़ा हो गया तो वह टंकी पर चढ गया।काफी देर तक कूद जाऊंगा टाइप नौटंकी के बाद भी वह टंकी पर देर तक डटा रहा।
उसकी पत्नी से लेकर सभी मनुहार करके थक चुके थे। युवक भांजे रोहित को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ा हुआ रहा। फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित पुलिस के सिपाही तथा अफसर मौके पर डटे रहे। युवक नशे का आदी बताया जा रहा है।यह सब तब हुआ है, जबकि मानवाधिकार आयोग ने टंकी पर चढने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश दिए हुए हैं। टंकी पर पुलिस की ड्यूटी रहती है फिर भी यह कैसे चढ़ गया एक यह भी बड़ा सवाल है।बहरहाल युवक को पुलिस थाने ले गई जहा उसके खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया जाएगाा।