उत्तरकाशी ।
नगर पालिका बड़कोट में राजीव आवास योजना में गड़बड़ी , निर्माण कार्यो में घटिया निर्माण,और अध्यक्ष की आय से अधिक संपत्ति की जांच आदि मांगों को लेकर नगर के सभासद और सामाजिक कार्यकर्ताओ ने मंगलवार से क्रमिक धरना शुरू कर दिया है । उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में आंदोलन कारियों ने नगर पालिका बड़कोट में राजीव आवास योजना में शासन से स्वीकृत पहली सूची में गरीब व झुग्गी झोपड़ी वाले लाभार्थियों को हटाकर अमीर लोगो को आवास दे दिए गए । इसकी मजिस्ट्रेटी जांच में पुष्टी भी हुई , लेकिन कार्यवाही नही हुई इसमे गरीबो को आवास मिलने और चयनकर्ता अध्यक्ष और ई.ओ.के खिलाफ मुकदमा दर्ज की मांग है , और अध्यक्ष द्वारा चुनाव के समय दिए शपथ पत्र में दर्शायी गयी आय आज कई गुना हो गयी है इसलिए आय से अधिक चल अचल संपत्ति की स्वतंत्र संस्था से खुली जांच कर कार्यवाही हो, नगर के भीतर विभिन्न मदों से किये गए निर्माण कार्यो की रुकी हुई जांच पूरी करते हुए कार्यवाही की जाय ।
आज पहले दिन धरना देने वालो में सभासद प्रवीन गौड़, सामाजिक कार्यकर्ता पूरण सिंह रावत, सुनील थपलियाल , बीजेपी बड़कोट मंडल उपाध्यक्ष आनंद असवाल, बुजुर्ग नगर वासी प्रताप सिंह धरने पर रहे जबकि समर्थन में नगर वासी अनिल, कमल सिंह, शांति प्रसाद , मुकेश , अष्टम , कमेश सहित दर्जनों लोगों ने धरना स्थल पर क्रमवद्ध अपना समर्थन दिया ।