हरिद्वार में आजकल एक विधायक जी क्षेत्र के भ्रमण को लेकर काफी सक्रिय हैं, किंतु उनकी गली के कुत्तों को विधायक जी की सक्रियता पसंद नहीं। दरअसल जिन भी गलियों में विधायक जी जाते हैं, उन गलियों में रात्रि ड्यूटी पर तैनात कुत्तों को विधायक जी से परेशानी है। शायद कारण यह भी है कि चार साल तक विधायक जी को उन्होंने कभी देखा नहीं होगा। विधायक जी के गली भ्रमण पर आते ही कुत्ते भौंकने लग जाते हैं। गुस्सा होकर विधायक जी ने नगर निगम को फरमान दे डाला कि कुत्तों को पकड़ लिया जाए। आजकल निगम कर्मी कुत्तों को खोजने में लगे हैं, लेकिन शायद विधायक जी को ये पता नहीं कि ये कुत्ते गलियों में रहने वालों को सतर्क करने का काम करते हैं। अब मोहल्ले वालों में सुनसान गलियों के कारण चिंता पैदा हो गई है। कहीं ऐसा न हो कि विधायक जी की ये सक्रियता मोहल्ले वालों की नाराजगी का कारण बन जाए।