हल्द्वानी। कालाढूंगी के एक तथाकथित पत्रकार ने हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित एक शराब की दुकान में फ्री की शराब लेने जा पहुंचा। जहां फ्री की शराब को लेकर तीखी नोकझोक सामने आई। किसी ने शराब ठेकेदार और पत्रकार की कहासुनी का वीडियो बना दिया।
कालाढूंगी के तथाकथित पत्रकारों का ये मामला कोई नया नहीं है। शिक्षा का अभाव लिए कालाढूंगी के तथाकथित पत्रकार नैनीताल जिले में प्रसिद्धि माने जाते हैं जो अशिक्षित होकर भी आलाधिकारियों को ज्ञान बांटते नजऱ आते हैं।
पत्रकार मुस्तजर फारुकी कहते हैं कि ठेके वालों का उन पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद और निराधार है। उन्होंने ओवर रेट को लेकर एक खबर छापी थी। इससे बौखलाकर ठेके के सेल्समैन ने मेरी बाइक रोक कर मेरी वीडियो बनाया। मैैं वहां से अपनी बाइक लेकर तब निकला, जब वहां पर 10 लोग मुझे मारने के लिए आए। शराब फ्री में मांगने का कोई सबूत है तो वे बताएं।