Ad
Ad

वीडियो: बच्चे को गोली मारने वाले सिरफिरे को भेजा जेल

दीपक मिशवाण, टिहरी

परिजनों की सूचना पर राजस्व विभाग से प्रभारी तहसीलदार व राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर पहुंच करआरोपी को गिरफ्तार कर दिया था।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/GT_qsyAkJKI

जानकारी के अनुसार भेटी गांव का रामलाल पुत्र गबरुलाल अपने साथी बिजेंद्र कंडारी के साथ अपने घर मे था, घर के पास खेल रहा पड़ौस का महेश पुत्र गंगा लाल 11 वर्ष पर उसने अचानक देशी 12 बोर के बंदूक से गोली चला दी, जिससे बालक घायल हो गया। घायल बच्चे के परिजन किसी तरह उसे निजि वाहन से सीएचसी बेलेश्वर लेकर आये जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एम्स के लिए रेफर कर दिया है।
बालक के गले पर गोली लगी है। पूर्व प्रधान रामलाल ने बताया कि रामलाल पुत्र गबरुलाल एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है जो कि कई बार गाँव में मारपीट व जबरन किसी के घर मे घुसने के मामले में जेल जा चुका है।

उन्होंने बताया कि गांव में निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र पर वह जबरन कब्जा करने की फिराक में था लेकिन उन्होंने उसे कब्जा नही करने दिया।जिस कारण वह उनसे रंजिश रखता है। पूर्व प्रधान के अनुसार वह विजेंद्र सिंह कंडारी से बंदूक उसे व उसके परिवार को क्षति पहुंचाने के लिए लाया था और शायद गोली वह पूर्व प्रधान के लड़के पर मारना चाहता था, लेकिन गलती से दूसरे बच्चे पर लग गई।

वहीं राजस्व विभाग की टीम ने अभियुक्त को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, टिहरी गढ़वाल में पेश किया गया।उसके पश्चात अभियुक्तों को
धारा 307, 201 आईपीसी की धारा 34 शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts