मुकेश बछेती
पिछले 3 दिनों से इन्होंने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार और काली पट्टी बांधकर अपना कार्य किया था और सरकार को पहले ही जता दिया था, कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो यह 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जनरल ओबीसी एसोसिएशन के साथ चले जाएंगे।
देखिए वीडियो 1
मगर सरकार ने कोरोना वायरस को राज्य आपदा तो घोषित कर दिया मगर अस्पताल में सेवाएं दे रहे इन कर्मचारियों की मांग पर ध्यान तक नहीं दिया।
देखिए वीडियो 2
अब देखना होगा कि जनरल ओबीसी एसोसिएशन के बैनर तले जब यह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी हड़ताल पर चले जाएंगे तो सरकार किस प्रकार से राज्य आपदा कोरोना को संभाल पाती है, क्योंकि सरकार और जनरल ओबीसी एसोसिएशन के बीच हुई पिछली बातचीत का कोई भी नतीजा निकल कर सामने नहीं आया है और इस मुद्दे पर सरकार अपना रुख साफ करने को तैयार नही है, तो वहीं दूसरी ओर जनरल ओबीसी एसोसिएशन ने भी अपनी एक सूत्री मांग पर अड़े हुए हैं, जिसका खामियाजा आने वाले समय में आमजन को होना तय है।