कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने 4000 से अधिक जिंदा और मुर्दा चूजे छोड़ दिये जिससे हंगामा मच गया। प्रशासन की टीम ने सभी चूजों को संक्रमण होने के डर से जमीन में दफना दिया ।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के पंचायत घर के समीप जंगल में हजारों चूजे(चिकन)दिखने के बाद लोगों ने प्रशासन को सूचित किया।
देखिए वीडियो
कोरोना वायरस से जूझते प्रदेश में चूजों के संक्रमित होने के डर से पुलिस, प्रशासन और वैटनरी टीम के हाथ पैर फूल गए। जिला प्रशासन, जिला वैटनरी टीम के साथ घटनास्थल पहुंची। इस बीच पुलिस की टीम भी जंगल से लगे रिहायसी क्षेत्र में पहुँच गई। जनता कर्फ्यू के बीच हजारों लावारिस चूजों की सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिन्दा चूजों के बीच मृत चूजों ने बीमारियों का शक गहरा दिया।
लोगों का कहना था कि कोरोना के डर से चिकन की मांग घट गई है और उनमें संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए पोल्ट्री फार्म वाले ने इन्हें लावारिस छोड़ दिया होगा। एस.डी.एम.ने अपने अधीनस्थों को अज्ञात के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज करने के लिए कह दिया है। पुलिस ने भी चूजों को लाने वाले ट्रक की पहचान करने के लिए आसपास के सी.सी.टी.वी.कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने सभी जिंदा और मृत चूजों को जमीन में गाड़ दिया है।