चंदोला/थराली
सोशल मीडिया पर आपत्तियजनक टिप्पणी करने पर थराली थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ मुकदमा कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
लॉक डाउन के चलते कोर्ट, सरकार एवं प्रशासन द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर संमप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले, कोरोना वायरस से संबंधित अफवाओं के न फैलाने की अपील एवं चेतावनी के बावजूद कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अब पुलिस प्रशासन ने अफवाह फैलाने व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
थराली के थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर जब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सोशल मीडिया पर नजर रखी गई तो रविवार की देर सांय पता चला की नारायणबगड़ ब्लाक के अंतर्गत सिलोड़ी गांव निवासी 24 वर्षीय युवक बीरेंद्र सिंह पुत्र जवाहर सिंह लगातार अपनी फेसबुक आईड़ी से कोरोना वायरस को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट करता आ रहा है। जिस पर उसके खिलाफ धारा 158 क, 295ए, आई एसीटी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई नारायणबगड़ चौकी प्रभारी राजनारायण व्यास, ग्वालदम चौकी प्रभारी नितिन बिष्ट, आरक्षी भरत टोलिया, सुमन राणा मौजूद थे।एसओ जखमोला ने बताया कि पुलिस अब लगातार फेसबुक, व्हट्सएप, इंस्टाग्राम, टि्वटर, टिक-टॉक आदि पर नजर बनाये हुए हैं। ताकि कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच कोई भी व्यक्ति गलत अफवाह न फैला सके।