गौरव पांडेय ,चम्पावत
जिला मुख्यालय से लगी ग्राम सभा फूंगर के बरदोली तोक में आकाशीय बिजली गिरने से एक गौशाला जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि ग्रामीणों की सूझबूझ से गौशाला में बंधी 8 गायों को समय से बाहर निकालकर उन्हें बचा लिया गया। लेकिन, पीड़ित बुजुर्ग ग्रामीण को काफी नुकसान हो गया।
मंगलवार को दोपहर बाद मौसम खराब हो गया और आसमान में एकाएक बादल घिर आए। काले बादलों का जमावड़ा होने से आसमान में बिजली की गरज चमक होने लगी। सायं 4 बजे के आसपास बारिश के बीच बरदोली तोक में बज्रपात/आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण गंगादत्त जोशी के गौशाला में एकाएक आग लग गई। आग की लपटें देख पीड़ित परिवार ने चीख-पुकार मचाई, जिससे आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। परंतु, जब तक ग्रामीण इकट्ठा होते आग ने अपना रूप ले लिया था। लेकिन ग्रामीणजनों के साहस और उनके सूझबूझ से गौशाला में बंधी 8 गायों को जैसे-तैसे सुरक्षित बचा लिया गया।
पीड़ित ने नए आवास बनाने के लिए लकड़ी के तख्त आदि रखे थे, जो कि आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गई। साथ ही 4 लुट्टे घास के भी आग की भेंट चढ़ गए।
देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई और धू-धू कर आग की लपटों से गौशाला सहित वहां रखी लकड़ी, घास पूरी तरह खाक हो गया।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनमोहन सिंह बोहरा ने बताया कि घटना की जानकारी विधायक कैलाश गहतोड़ी को दी गई है। उन्होंने सहयोग का भरोसा दिया है। साथ ही कहा कि यह घटना दैवीय रूप में हुई है, इसके लिए प्रशासन से भी मुआवजे की मांग की जाएगी।