गिरीश चंदोला, थराली(चमोली)
अधिशासी अधिकारी बीना नेगी की पहल पर नगर पंचायत थराली ने इन दिनों स्थानीय काश्तकारों की सब्जियों को खरीद कर नगर क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध कराने की पहल शुरू की है। इस पहल को नगर क्षेत्र की जनता ने हाथों हाथ लिया है। वहीं लॉकडाउन के चलते स्थानीय काश्तकारों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए कोई असुविधा नही हो रही है।
थराली नगर पंचायत क्षेत्र सीमा से भी इतर ग्रामीण इलाकों में भी यदि कोई काश्तकार लॉकडाउन के चलते अपने स्थानीय उत्पादों ,सब्जियों को बाजार में नही बेच पा रहा है, तो ऐसे काश्तकारों से अब नगर पंचायत जैविक सब्जियां खरीदकर आमजन को बेचने का कार्य करेगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने कहा कि थराली क्षेत्र में कई काश्तकार ऐसे भी हैं, जो जैविक सब्जियों का उत्पादन तो करते हैं लेकिन मंडी तक उनकी उत्पादित सब्जियां नही पहुंच पाती हैं और इन दिनों लॉकडाउन के चलते ऐसे काश्तकारों के उत्पादन की बिक्री को बाजार भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
ऐसे ही काश्तकारों को सुविधा देने के लिए अब नगर पंचायत थराली उनसे खुद गांव गांव जाकर सब्जियां खरीद रही हैं और नगर पंचायत क्षेत्र में नगर वासियों को बाजार भाव से भी कम दाम पर शुद्ध जैविक सब्जियां उपलब्ध करा रही हैं। नगर पंचायत थराली की ये पहल काफी हद तक पहले दिन सफल भी रही। काश्तकारों से खरीदी गई 100 किलो जैविक मटर को शाम होते होते नगर पंचायत ने बिक्री भी कर दिया।
नगर पंचायत थराली ने सभी काश्तकारों से अपील की है कि यदि किसी काश्तकार को अपने उत्पादन को बेचने के लिए बाजार नही मिल पा रहा है तो वे नगर पंचायत से सम्पर्क कर सकते हैं।
नगर पंचायत थराली ऐसे काश्तकारों के लिए विपणन केंद्र का काम करेगी। इसके साथ ही नगर पंचायत थराली ने स्पष्ट भी किया है कि नगर पंचायत थराली की इस पहल का उद्देश्य सिर्फ स्थानीय काश्तकारों को मदद पहुंचाना है। इस पहल का बाजार क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं पर कोई असर न पड़े इसके लिए उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से भी अपील की है कि वे भी चाहे तो नगर पंचायत से बिक्री हेतु काश्तकारों की उत्पादित शुद्ध जैविक सब्जियों की खरीद कर सकते हैं।