हरिद्वार। भाजपा के जिला स्तरीय प्रतिनिधि रह चुके सस्ते गल्ले के डीलर पर राशन की कालाबाजारी का मामला प्रकाश में सामने आया है। आरोप है कि डीलर ने केवल 50-60 लोगों को ही राशन बांटा, जबकि बाकी राशन ऊंचे दाम पर ठिकाने लगा दिया।
यह मामला हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम शानरशाह का है। जहां राशन डीलर तेज प्रताप सैनी द्वारा घोटाले किए गए हैं ।
ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर ने उन्हें अब तक अप्रैल की राशन भी नहीं दी है, जबकि सारे अनाज को ब्लैक में बेचने के लिए भेज दिया था। इससे गरीब व जरूरतमंद ग्रामीण काफी परेशान हैं और उनके सम्मुख राशन का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि डीलर ने कई लोगों के राशन कार्ड फाड़ डाले हैं, जबकि कई लोगों के राशनकार्ड गुम कर दिए हैं।
बताया गया कि राशन डीलर की दुकान 4 अप्रैल को उपजिलधिकारी गोपाल चौहान द्वारा सील कर दी गई थी, लेकिन इस पर संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। यही कारण है कि ऊंची पहुंच का फायदा उठाते हुए डीलर तेजप्रताप की दुकान पुन: खोल दी गई।
राशन डीलर द्वारा किए जा रहे इस तरह की कालाबाजारी व घोटाले के बावजूद उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
इस संबंध में जब जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी हरिद्वार के.के.अग्रवाल से पूछा गया तो उनका कहना था कि अभी इस मामले की जांच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है और उनके पास इसकी रिपोर्ट नहीं आई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी।