उत्तराखंड के देहरादून से एक गर्भवती में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।इसके अलावा एक ऋषिकेश एम्स के नर्सिंग अफसर को भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
स्वास्थ्य विभाग की एडवांस हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देर रात को यह दोनों केस पॉजिटिव आए थे।
यह दोनों केस देहरादून जिले के हैं।
एक रिजल्ट दून मेडिकल कॉलेज देहरादून की लैब से आया है और एक एम्स ऋषिकेश की लैब से। अब तक 4659 सैंंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से 4609 सैंपल नेगेटिव आए हैं और अब कोरोनावायरस संक्रमित का आंकड़ा 50 हो चुका है।
गौरतलब है कि ऋषिकेश एम्स में स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बापू नगर कॉलोनी को सील कर दिया जा रहा है।
देहरादून में जिस महिला को कोरोना पॉजिटिव आया है वह आईएसबीटी के पास आजाद कॉलोनी की ही रहने वाली है। यह कॉलोनी पहले ही सील की जा चुकी है।
इस महिला ने शनिवार को एक बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे की रिपोर्ट नॉर्मल है, जबकि महिला को कोरोना आने के बाद महिला के परिवार की भी जांच कराई जा रही है।