कोरोना संक्रमण – 802, पांच जनपदों में 80% मामले ;
लैब क्षमता 1100 से नीचे, अब पैंडिंग टेस्ट 6133 हुए !
— भूपत सिंह बिष्ट
उत्तराखंड में कोरोना प्रचंड होकर 802 तक आ पहुँचा है और चौथे चरण के आखिरी दिन सैंपल टेस्ट की रफ्तार बढ़ने के बजाय मंद पड़ रही है।
आज के बुलेटिन में पैंडिंग कोरोना टेस्ट 6133 हो चुके हैं, जो कि कुल टेस्ट का 20.14% है।
कोरोना के मामले गढ़वाल मंडल में 421 व कुमायूं मंडल में 381 आज की बुलेटिन में दर्ज हैं। नैनीताल -229, देहरादून -210, टिहरी -74, हरिद्वार -66 व उधम सिंह नगर -62 इन पांच जनपदों में कुल कोरोना के लगभग 80 % मामले दर्ज हो चुके हैं।
रिकवरी रेट और रिपीट टेस्ट
बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग व टिहरी जनपदों में कोरोना के मामले ताजा होने के कारण अभी रिकवरी शुरु नहीं हुई है।
आज उत्तराखंड का रिकवरी रेट 12.71% है। इस में देहरादून का रिकवरी रेट 18%, नैनीताल 10%, हरिद्वार 10.6% और उधम सिंह नगर का 43% है।
टेस्ट परिणाम लंबित
इसी प्रकार रिपीट टेस्ट पैंडिंग 957 हैं जो कि कुल टेस्ट का 3.14 प्रतिशत है। कोरोना जंग जीतने के लिए टेस्ट परिणाम तेज गति से प्राप्त होने जरुरी हैं।
कल के बुलेटिन की तुलना में लगभग 1078 टेस्ट लैब से मिले हैं — इस में 1025 सैंपल निगेटिव तथा 53 पोजीटिव निकले हैं। दो दिन के परिणाम लैब टेस्ट क्षमता को 1100 प्रतिदिन से कम बताते हैं।
6133 पैंडिंग टेस्ट मामलों में 4494 मामले गढ़वाल मंडल और 1693 मामले कुमायूं मंडल के हैं। उल्लैखनीय है कि कुमायूं में एक और गढ़वाल मंडल में चार कोरोना टेस्ट लैब हैं।
हरिद्वार जनपद के 2544, टिहरी के 1023 व चमोली जनपद के 426 टेस्ट का परिणाम आना बताया जा रहा है।
नैनीताल के 911, पिथौरागढ़ के 290 व चम्मावत के 198 कोरोना टेस्ट परिणाम आने हैं।