रिजर्व बल के एक जवान ने खुद को अलग क्वारंटाइन करने और बाकियों को होम क्वारंटाइन करने को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। युवक ने कहा कि उच्चाधिकारियों ने दो-दो मानक अपनाए हुए हैं। देहरादून के कार्मिकों को होम क्वारंटाइन किया गया है ,जबकि उसे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है।
वीडियो
युवक ने सवाल उठाए कि जब उसने भी कहा कि उसे भी होम क्वारंटाइन कर दिया जाए तो उच्चाधिकारियों ने उसका घर पौड़ी में होने के चलते यह कहते हुए मना किया कि पौड़ी में संक्रमण फैल जाएगा।
युवक ने सवाल उठाया कि क्या जो लोग होम क्वारंटाइन किए गए हैं यदि किसी भी प्रकार के लक्षण हुए तो फिर क्या यह बीमारी उन्हें माफ कर देगी !
युवक ने सवाल उठाया कि क्या यह बीमारी सिर्फ उन्हीं के लिए और पहाड़ों के लिए ही बनी है !
क्या देहरादून में इसका असर नहीं होता !
युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।युवक ने कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ है, लेकिन उसकी अभी तक जांच तक नहीं की गई है। वीडियो में युवक का दर्द साफ समझा जा सकता है।