राजाजी में मादा हथिनी की मौत। वन्य जीवों की सुरक्षा पर नाकाम राजाजी टाइगर रिजर्व
– कई दिन पुराना शव मिलने के बाद, गस्त पर लगे सवालिया निशान
रिपोर्ट- अनुज नेगी
देहरादून। राजाजी टाइगर रिजर्व में कल देर शाम मादा हथनी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना पार्क महकमे के हरिद्वार रेंज की है। बताया जा रहा है कि, शव कई दिन पुराना है। शव के हालात ऐसे थे कि, उसे पहचान पाना भी मुश्किल था। शव पूरी तरह पर गल चुका था। ये हालात तब है जब यहां पर रोज गस्त के दावे किए जाते है। हर रोज वन कर्मियों की गस्त तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की जाती है।
मगर फ़ोटो खिंचवाने के शौकीन वनकर्मियों को इस मादा हथनी की मौत का पता ही नही चला। शुक्र हो मानसून गस्त का जिसके कारण यह घटना प्रकाश में आई। इस मामले के बाद से ही इसकी लीपापोती शुरू कर दी गयी। वार्डन से लेकर रेंज स्तर पर लगातार हाई लेवल पेट्रोलिंग के दावे किए जाते है, मगर धरातल पर कार्य कितना होता है, वह इस मादा हथनी के शव के हालात बता रहे है।