नैनीताल जिले में पहाड़पानी के समीप खाई में गिरी मैक्स। एक की मौत, दो घायल
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। नैनीताल जिले में पहाड़पानी के समीप मैक्स जीप खाई में गिरी जिसमे सवार 35 वर्षीय ललिता देवी की मौत हो गई। सवारियों को लमगड़ा से हल्द्वानी लेकर जा रही मैक्स वाहन संख्या UK01TA1192 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में जीप में सवार अल्मोड़ा निवासी 35 वर्षीया महिला ललिता देवी की मौत हो गई। जीप में सवार उनके रिश्तेदार दीपक और चंदन घायल हो गए। अनियंत्रित जीप ने सड़क पर चूल्हे के लिए लकड़ी ले जा रहे रमेश चंद्र को भी टक्कर मार दी। जो खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी से घायल रमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी पहुंचाया गया।
मुक्तेश्वर थाना प्रभारी ने घायलों को पदमपुरी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से हायर सेंटर भेजा गया। मृतका ललिता देवी के शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए नैनीताल भेजा गया है।